महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 11,813 नए मामले, 413 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Coronavirus

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बृहस्पतिवार को 9,115 मरीज ठीक हो गए। वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,813 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,60,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 413 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,063 हो गई। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर PM मोदी पर राहुल का कटाक्ष, बोले- यह संभली स्थिति है तो बिगड़ी स्थिति किसे कहेंगे ? 

विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार बृहस्पतिवार को 9,115 मरीज ठीक हो गए। वर्तमान में राज्य में 1,49,798 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,90,948 मरीज ठीक हो चुके हैं और 29,76,090 लोगों की जांच की जा चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़