महमूद मदनी व संघ नेता ने सत्यपाल मलिक से मुलाकात कर चर्चा की

mahmud-madani-and-rss-leader-met-satyapal-malik-and-discussed

राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्य की वर्तमान स्थिति पर अपना नजरिया साझा किया।

जम्मू। आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश सोनी और राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से यहां अलग अलग मुलाकात की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में आरएसएस के सहसरकार्यवाह सोनी के साथ अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार, प्रांत संघ चालक ब्रिगेडियर (से.नि.) सुचेत सिंह तथा प्रांत प्रचारक रूपेश कुमार मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें: पिछले पांच साल में आतंकी हमलों में 177 फीसदी बढ़ोतरी- मुकुल संगमा

उन्होंने कहा कि सोनी ने राज्यपाल को सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। इससे पहले, राज्यसभा के पूर्व सदस्य महमूद ए मदनी ने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्य की वर्तमान स्थिति पर अपना नजरिया साझा किया। प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले मदनी ने राजभवन में मलिक से मुलाकात की और उनके साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़