दिलीप सरोज हत्याकांड मामला: पुलिस के हत्थे चढ़ा मुख्य आरोपी विजय शंकर

Main accused arrested in Dileep Saroj death case
[email protected] । Feb 14 2018 2:25PM

इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को आज तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

इलाहाबाद। इलाहाबाद पुलिस ने दिलीप सरोज हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह को आज तड़के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने दी। उल्लेखनीय है कि नौ फरवरी की शाम दिलीप अपने दो साथियों के साथ कर्नलगंज स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। वहां लग्जरी कार से आए कुछ लोगों से उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद उन लोगों ने दिलीप को लाठी डंडों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था।

11 फरवरी को सुबह इलाज के दौरान 26 वर्षीय दिलीप सरोज की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में कालिका होटल के मालिक अमित उपाध्याय, उस होटल में वेटर का काम करने वाले मुन्ना सिंह चौहान, मुख्य अभियुक्त विजय शंकर सिंह के साथी जी.एस. अवस्थी और कार के ड्राइवर रामदीन मौर्य को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने कार को भी बरामद कर लिया है। इस घटना के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय क्षेत्र में आक्रोशित छात्रों ने 12 फरवरी को एक सिटी बस में आग लगा दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़