भोपाल स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, पटरी से उतरा इंजन

Bhopal railway station
सुयश भट्ट । Nov 18 2021 3:23PM

करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन को पटरी पर लाया। लेकिन हादसे के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 से गुजरने वाली ट्रेन को थोड़ी देर के लिए आउटर पर रुकवाया गया।

भोपाल। राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर बड़ा ट्रेन हादसा होने से टल गया। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। सेंटिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसके बाद स्टेशन पर अलार्म बजाया गया। जिसके बाद से अफरा-तफरी मच गई है।  

इसे भी पढ़ें:नरोत्तम मिश्रा बोले, वीर दास की MP में नहीं होगी एंट्री, राहुल पर भी कसा तंज 

बताया जा रहा है कि करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन को पटरी पर लाया। लेकिन हादसे के कारण प्लेटफार्म नंबर 6 से गुजरने वाली ट्रेन को थोड़ी देर के लिए आउटर पर रुकवाया गया। जिस कारण ट्रेनें तो लेट हुई और यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें:सरकार बदल सकती है हबीबगंज पुलिस स्टेशन का नाम, गृह मंत्री ने कहा- कर रहे है इस पर विचार 

वहीं इस घटना के बाद अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके के हादसे बीच-बीच में हो जाते हैं। लेकिन पूरी तरह से जांच के बाद ही हादसे की वजह साफ हो पाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़