झारखंड में बड़ा हादसा, दुमका मे गैस टैंकर पलटने के बाद फटा, तीन बसें आग की चपेट में

tanker exploded
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना हंसडीहा के पास धावटांड इलाके में प्रादेशिक राजमार्ग-17 पर हुई। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया जा रहा यह टैंकर रास्ते में पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई

झारखंड के दुमका जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक गैस टैंकर पलट गया, जिसके बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग लग गई, जिससे पास में खड़ी कम से कम तीन बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना हंसडीहा के पास धावटांड इलाके में प्रादेशिक राजमार्ग-17 पर हुई। पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले में हल्दिया जा रहा यह टैंकर रास्ते में पलट गया और उसमें विस्फोट हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में बस चालक की मौत, 15 यात्री जख्मी

पुलिस ने कहा कि पास में खड़ीं कम से कम तीन बसें और कई पेड़ आग की चपेट में आ गए। इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हंसडीहा के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा, ‘‘टैंकर के पलटने के बाद एक विस्फोट हुआ। पास में खड़ी तीन बसों और कई पेड़ों में भी आग लग गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़