मुंबई के विले पार्ले में मॉल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां

Huge smoke
प्रतिरूप फोटो

अधिकारी ने बताया, “दमकल की कम से कम 13 गाड़ियां, पानी के आठ टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का अभियान जारी है।” घटना के बारे में अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। शहर में इस हफ्ते अब तक भीषण आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है।

मुंबई। मुंबई के उपनगरीय इलाके विले पार्ले में चार मंजिला एक मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि यह आग प्राइम मॉल में सुबह करीब 11 बजे लगी। अधिकारी ने बताया, “दमकल की कम से कम 13 गाड़ियां, पानी के आठ टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और आग बुझाने का अभियान जारी है।” 

इसे भी पढ़ें: पैकेजिंग मटेरियल की फैक्ट्री में लगी आग, 35 कर्मचारियों को किया रेस्क्यू 

घटना के बारे में अन्य विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। शहर में इस हफ्ते अब तक भीषण आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है। बृहस्पतिवार को, पश्चिमी उपनगर के पवई में गाड़ियों के एक शोरूम का गैराज आग में जलकर खाक हो गया था जबकि 16 नवंबर को लगी एक आग में बहुराष्ट्रीय कंपनी के सर्विस सेंटर को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़