माल्या के प्रत्यर्पण की प्रतिबद्धता बेहद मजबूत, हरसंभव करेंगे प्रयास: विदेश मंत्रालय

mallya-s-commitment-to-extradition-is-very-strong-will-make-every-effort-says-ministry-of-external-affairs
[email protected] । Jul 18 2019 7:20PM

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। अगली सुनवाई की तारीखों पर फैसला अदालत को करना है।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की उसकी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है और उसे ब्रिटेन से वापस लाने के लिये हरसंभव प्रयास किया जाएगा। ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा है कि माल्या की अपने प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ ब्रिटेन के हाईकोर्ट में दायर अपील को अगले साल 11 फरवरी से तीन दिवसीय सुनवाई के लिये सूचीबद्ध किया गया है।

इस घटनाक्रम के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,  यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। अगली सुनवाई की तारीखों पर फैसला अदालत को करना है। उन्होंने कहा,  मैं आपको केवल हमारी प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त कर सकता हूं और हमारी प्रतिबद्धता बेहद मजबूत है कि हम उसे भारत प्रत्यर्पित करने के लिये हरसंभव प्रयास जारी रखेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़