ममता के नंदीग्राम से लड़ने पर बोले बाबुल सुप्रियो, भवानीपुर में हारने के डर से बदली सीट

Babul Supriyo

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे। शुभेंदु अधिकारी वहां से लड़ेंगे तो वे ममता बनर्जी को हराएंगे।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की चुनावी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। इसी बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे तृणमूल कांग्रेस के 291 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, भवानीपुर सीट छोड़ रही हूं। ममता बनर्जी द्वारा नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने के साथ ही केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उन पर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में होंगे शामिल ! RSS प्रमुख ने हाल ही में की थी मुलाकात 

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे। शुभेंदु अधिकारी वहां से लड़ेंगे तो वे ममता बनर्जी को हराएंगे। बता दें कि तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट की है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि अगर ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ती हैं तो वह उन्हें हराएंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हराएंगे। शुभेंदु अधिकारी वहां से लड़ेंगे तो वे ममता बनर्जी को हराएंगे। ममता बनर्जी कई सालों से भवानीपुर सीट से जीत रही थी। उन्होंने वह सीट छोड़ दी है। उन्हें मालूम है इस सीट से लड़ने से उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने TMC उम्मीदवारों की सूची जारी की, भवानीपुर ने नहीं लड़ेंगी चुनाव 

आपको बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ा था और इस बार उन्होंने भवानीपुर से सोवानदेब चटर्जी को मैदान में उतारा है। वहीं, दूसरी तरफ बाबुल सुप्रियो समेत 10 भाजपा नेताओं ने भवानीपुर सीट से ममता के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी लेकिन अब ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। ऐसे में भाजपा नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी को टिकट दे सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़