ममता बनर्जी का ऐलान, बंगाल में सबको फ्री में मिलेगा कोरोना वैक्सीन

Mamata Banerjee
अंकित सिंह । Jan 10 2021 12:18PM

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 9,922 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 787 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,59,886 हो गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ममता बनर्जी ने घोषणा करते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि हमारी सरकार बिना किसी लागत के राज्य के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन की सुविधा देने की व्यवस्था कर रही है। आपको बता दें कि देश में 16 जनवरी से कोविड-19 टीकारकरण अभियान शुरु होगा। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक में देश में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण के मद्देनजर राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की तैयारियों का जायजा लेने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार को की गई।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 9,922 हो गई। इसके अलावा संक्रमण के 787 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,59,886 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी। बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 978 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद रोगियों के ठीक होने की दर सुधरकर 96.79 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कुल 5,41,930 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में अब भी 8,034 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़