ममता बनर्जी ने जून 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की, विपक्ष ने की आलोचना

Mamata Banerjee

मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा।

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 80 करोड़ लोगों को छठ पूजा तक मुफ्त खाद्दान्न मुहैया कराने की घोषणा करने के कुछ घंटों बाद ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों को जून 2021 तक मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा की। उन्होंने केंद्र से बिना किसी भेदभाव के पूरे देश में अपनी राशन प्रणाली का विस्तार करने का भी आग्रह किया।

मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ का विस्तार नवम्बर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। हालांकि, ममता बनर्जी द्वारा घोषित मुफ्त राशन की घोषणा का मजाक उड़ाते हुए, भाजपा और माकपा ने कहा कि टीएमसी अगले साल जून तक सत्ता से बाहर हो जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़