ममता बनर्जी एक काबिल नेता हैं: पवार

Sharad Pawar
ANI

बनर्जी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली हार और विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बीच असंतोष के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद सामने आए हैं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का समर्थन किया है जिसमें उन्होंने ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अगुवाई करने की इच्छा जाहिर की है।

पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में संवाददाताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एक काबिल नेता हैं और उन्हें विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने की इच्छा जाहिर करने का अधिकार है।

इस सप्ताह की शुरुआत में बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए वह विपक्षी गठबंधन के संचालन की जिम्मेदारी भी संभाल सकती हैं।

बनर्जी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब हाल में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में हुए चुनावों में कांग्रेस को मिली हार और विभिन्न क्षेत्रीय दलों के बीच असंतोष के कारण विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में मतभेद सामने आए हैं।

बनर्जी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘वह देश की एक काबिल नेता हैं और उन्हें अपनी इच्छा जाहिर करने का अधिकार है। उन्होंने संसद में जो सांसद भेजे हैं वे मेहनती और जागरूक हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़