ममता बनर्जी ने आडवाणी से की मुलाकात, कयासों का बाजार गर्म

mamata-banerjee-meets-advani
[email protected] । Aug 1 2018 3:30PM

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी से संसद स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और इसे एक ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया।

नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से संसद स्थित उनके कक्ष में मुलाकात की और इसे एक ‘‘शिष्टाचार भेंट’’ बताया। दोनों के बीच बैठक करीब 20 मिनट तक चली। बनर्जी ने बैठक के बाद कहा, ‘मैं अडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं। मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने गई थी। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।’

भाजपा से निलंबित नेता कीर्ति आजाद भी संसद में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में ममता से मिलने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने भी उनसे मुलाकात की। आजाद ने मुलाकात के बाद कहा, ‘‘विपक्ष को एक करने के उनके प्रयास सराहनीय हैं।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के राजग गठबंधन के खिलाफ आज संसद में 14 विपक्षी दलों से मिलने की संभावना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़