ममता ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर जताई चिंता
[email protected] । Jul 11 2016 4:23PM
ममता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सभी जम्मू-कश्मीर को लेकर चिंतित हैं। यह हमारे दिल के करीब है। बहुत सी जानें जा चुकी हैं। हम शांति, समृद्धि और मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं।’’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात पर चिंता जताई। जम्मू-कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़प में 23 लोग मारे जा चुके हैं और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ममता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम सभी जम्मू-कश्मीर को लेकर चिंतित हैं। यह हमारे दिल के करीब है। बहुत सी जानें जा चुकी हैं। हम शांति, समृद्धि और मानवता के लिए प्रार्थना करते हैं।’’
सोपोर में एक पुलिस स्टेशन को जला दिया गया और भीड़ ने आज पुलवामा में वायुसेना के हवाई अड्डे को निशाना बनाया। कर्फ्यू जैसे हालातों के चलते और शनिवार से अलगाववादियों द्वारा आहूत बंद के कारण सामान्य जनजीवन लगातार बाधित है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़