न्यूनतम आय योजना पर नहीं बोलीं ममता, आरोपों पर किया राहुल का उपहास

mamata-ridiculed-rahul-s-allegations-says-he-is-a-child
[email protected] । Mar 28 2019 8:51AM

न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वह अभी बच्चे हैं। उन्होंने राष्ट्रीय चुनाव से पहले राहुल के न्यूनतम आय वायदे पर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। ममता ने कहा, ‘उन्होंने (राहुल) वही कहा है जो महसूस किया। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगी। वह अभी बच्चे हैं। मैं इस बारे में क्या कहूंगी?’

इसे भी पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान ने नवीन पटनायक को बताया राहुल-ममता-मायावती-क्लब का सदस्य

न्यूनतम आय के राहुल के वादे के बारे में पूछे जाने पर ममता ने कहा कि उन्होंने (कांग्रेस) एक घोषणा की है और हमारे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। राहुल ने पिछले हफ्ते माल्दा में एक चुनावी रैली में आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और ममता के कार्यकाल में राज्य में कोई विकास नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़