बंगाल की जनता के साथ अब खत्म हो गया है ममता का जुड़ाव: भाजपा

mamatas-association-with-public-has-ended-says-bjp
[email protected] । Jul 30 2019 8:13AM

भाजपा ने दावा किया है कि सत्ताधारी पार्टी ने बहुत पहले उसके द्वारा शुरू पहल की नकल की है और इसमें कुछ भी नया नहीं है।

कोलकाता। लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट शुरू करने वाली तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि इससे जाहिर होता है कि जनता के साथ उनका जुड़ाव खत्म हो गया है। भाजपा ने दावा किया है कि सत्ताधारी पार्टी ने बहुत पहले उसके द्वारा शुरू पहल की नकल की है और इसमें कुछ भी नया नहीं है। लोकसभा चुनाव में आशा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं रहने के बाद जनता से संपर्क के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस का हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट शुरू किया है।

इसे भी पढ़ें: शिकायतों के निपटारे के लिये TMC हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट का ममता ने किया शुभारंभ

भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि हेल्पलाइन और वेबसाइट शुरू करना इस बारे में स्पष्ट संकेत है कि ममता बनर्जी अब तक जनसंपर्क नहीं विकसित कर पायी हैं और जनता के साथ उनका जुड़ाव खत्म हो गया है। भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोगों से केवल मिथ्या वादे किए। केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि लगता है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने यह विचार दिया है। सुप्रियो ने कहा कि परिवर्तन चाहने वाले लोग तृणमूल से अब तंग आ चुके हैं और अब उससे छुटकारा चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़