ममता बनर्जी का दावा, बंगाल में खाद्य साथी’ योजना के तहत 10 करोड़ लोग हुए लाभान्वित

Mamta Banerjee

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘खाद्य आंदोलन 1959 के शहीदों को श्रद्धांजलि। बंगाल में महामारी के दौरान खाद्य साथी योजना तहत हमने करीब 10 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दी है। लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।’’

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में ‘खाद्य साथी’ योजना के तहत करीब 10 करोड़ लोगों को लाभ मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन मिलता रहेगा। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 3,019 नये मामले, 50 और लोगों की मौत

बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘खाद्य आंदोलन 1959 के शहीदों को श्रद्धांजलि। बंगाल में महामारी के दौरान खाद्य साथी योजना तहत हमने करीब 10 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा दी है। लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन दिया जाएगा।’’ मुख्यमंत्री ने इस साल 30 जून को लोगों को जून 2021 तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़