ममता बनर्जी बोलीं, घोषणापत्र में किये गये वादे पूरे करना चाहिए

mamta-banerjee-said-the-promises-made-in-the-manifesto-should-be-fulfilled
[email protected] । Apr 3 2019 12:14PM

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘घोषणापत्र एक पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है और पार्टियों को अपनी प्राथमिकताओं का ध्यान रखना चाहिए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि राजनीतिक दलों को अपने-अपने घोषणापत्रों में किये गये वादों के समुचित कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पूर्व के चुनावों में अपनी पार्टी द्वारा किये गये वादों में से अधिकतर को पूरा करने का दावा करते हुये तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि एक पार्टी का घोषणापत्र इसका ‘विजन डाक्यूमेंट’ होता है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘घोषणापत्र एक पार्टी की विचारधारा को दर्शाता है और पार्टियों को अपनी प्राथमिकताओं का ध्यान रखना चाहिए। आप पूरे घोषणापत्र को देखिये। हमने 200 से अधिक वादों को पूरा किया।’’ ममता ने मंगलवार को जारी कांग्रेस के घोषणापत्र पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़