ममता बनर्जी दिल्ली विधानसभा की कार्यशाला में बोलेंगी
[email protected] । Aug 30 2016 10:59AM
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा में एक कार्यशाला में बोलने के लिए आम आदमी पार्टी का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली विधानसभा में एक कार्यशाला में बोलने के लिए आम आदमी पार्टी का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। आप नेताओं के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के बाद बनर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने मुझे दिल्ली विधानसभा में एक कार्यशाला के लिए आमंत्रण दिया है। मैं वहां जाउंगी।’’
आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि वे यहां राज्य विधानसभा के काम-काज को देखने के लिए आए हैं। नवगठित नीति आयोग को देश के लिए खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम दीदी के साथ खड़े हैं। हम संघीय ढांचे में उनके साथ हैं।’’
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़