56 इंच वाले मोदी के खिलाफ ममता का मोर्चा, बोलीं- इंच-इंच का लूंगी बदला

mamta-s-front-against-the-56-inch-modi-take-revenge-of-inch-inch
अभिनय आकाश । May 13 2019 2:45PM

दक्षिण परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय बलों को इस्तेमाल कर मोदी सरकार पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं केंद्रीय बलों का अपमान नहीं कर रही लेकिन उन्हें मतदाताओं को प्रभावित करने का निर्देश दिया गया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के छह चरण सामप्त हो गए हैं और आखिरी चरण में देश की 59 सीटों में से बंगाल की 9 सीटों पर 19 मई को वोट डाले जाएंगे। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के बीच की सियासी जंग चुनाव दर चुनाव और तीखी होती जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लगातार ममता सरकार पर प्रहार का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि मैं इंच-इंच का बदला लूंगी, आपने मुझे और बंगाल को बदनाम किया है।

इसे भी पढ़ें: जय श्रीराम बोल रहा हूं दीदी, हिम्मत है तो गिरफ्तार कर लो: शाह

दक्षिण परगना जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय बलों को इस्तेमाल कर मोदी सरकार पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं केंद्रीय बलों का अपमान नहीं कर रही लेकिन उन्हें मतदाताओं को प्रभावित करने का निर्देश दिया गया है। पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की नियुक्ति करने के नाम पर भाजपा जबरन आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ता को यहां भेज रही है। उन्होंने कहा, मुझे शक है कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को (केंद्रीय बलों की) वर्दी में पश्चिम बंगाल में भेजा जा रहा है। बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों के कर्मी कतार में खड़े मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट डालने को कह रहे थे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत 9 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़