ममता ने लगातार दूसरी बार संभाली बंगाल की कमान

[email protected] । May 27 2016 5:40PM

ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 42 सदस्य हैं जिनमें से 18 नये चेहरे हैं।

कोलकाता। ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ ली। उनके मंत्रिमंडल में 42 सदस्य हैं। राज्य के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने रेड रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में 61 वर्षीय ममता बनर्जी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके मंत्रिमंडल में 18 नये चेहरे हैं।

ममता बनर्जी के साथ शपथ लेने वाले प्रमुख मंत्रियों में अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुब्रत मुखर्जी, शोभनदेब चट्टोपाध्याय, अबनि जोरदार, फिरहाद हकीम, अरप रॉय, गौतम देब, सोवन चटर्जी, जावेद खान, अब्दुर रज्जाक मुल्लाह, सुवेंदु अधिकारी, ज्योतिप्रिया मल्लिक, पूर्णेंदु बोस, रबिन्द्र नाथ घोष, ब्रत्य बसु, शांतिराम महतो, आशीष बनर्जी और अरप बिस्वास शामिल हैं। जिन राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई उनमें क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला और गायक इन्द्रनील सेन भी शामिल हैं।

समारोह में बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता मौजूद थे। इनमें केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और द्रमुक की नेता कनिमोझी शामिल थीं। मंत्रिमंडल में शामिल हुए 18 नये चेहरों में सुवेंदु अधिकारी, शोभनदेब चट्टोपाध्याय, चूड़ामनि महतो, तपन दासगुप्ता, असीमा पात्रा, इन्द्रनील सेन, लक्ष्मी रतन शुक्ला, श्यामल संत्रा, गुलाम रब्बानी, सिद्दीकुल्लाह चौधरी, अब्दुर रज्जाक मुल्ला, जाकिर हुसैन, जेम्स कुजूर, रबिन्द्र नाथ घोष, संध्यारानी टुडू, अबानी जोरदार, बच्चू हंसदा और सोवन चटर्जी शामिल हैं। तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 सीटों में 211 सीटों पर जीत दर्ज की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़