आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए टॉवर पर चढ़ा शख्स
[email protected] । Jul 27 2018 3:04PM
आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए एक शख्स यहां मेट्रो भवन के पास के एक टॉवर पर चढ़ गया।
नयी दिल्ली। आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग करते हुए एक शख्स यहां मेट्रो भवन के पास के एक टॉवर पर चढ़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। टॉवर पर चढ़े शख्स के हाथ में एक बैनर है जिस पर लिखा है, ‘आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की जरूरत।’ पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) मधुर वर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे से वह शख्स टॉवर पर बैठा हुआ है और उसे नीचे लाने की कोशिशें जारी हैं।
दमकल की एक गाड़ी मौके पर भेजी गई है। आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर चल रही राजनीतिक लड़ाई के कारण तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से नाता तोड़ लिया था। पिछले हफ्ते तेदेपा ने इस मुद्दे पर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। हालांकि , यह प्रस्ताव गिर गया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़