लोकतंत्र के पर्व में हिस्से लेने पहुंचे व्यक्ति की अचानक हुई मौत

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 29, 2019 6:44PM
पीठासीन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि बघौली के उमरापुर गांव में बूथ संख्या 302 पर वोट डालने के लिये कतार में खड़े 50 वर्षीय ओमपाल सिंह अचानक ग़श खाकर गिर गये।
हरदोई। हरदोई लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट डालने के लिये कतार में खड़े एक मतदाता की मौत हो गयी। पीठासीन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि बघौली के उमरापुर गांव में बूथ संख्या 302 पर वोट डालने के लिये कतार में खड़े 50 वर्षीय ओमपाल सिंह अचानक ग़श खाकर गिर गये।
ओमपाल के चचेरे भाई राम प्रताप सिंह के मुताबिक बेहोश होने के बाद उनके भाई को एम्बुलेन्स के जरिये अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़