पालतू कुत्तों के भौंकने को लेकर आपत्ति जताने के बाद हमले में व्यक्ति की मौत, तीन गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 21 2024 9:01AM
सैर के दौरान पालतू कुत्तों के भौंकने पर उसे दूसरे इलाके में ले जाने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बाद में भूमिया पर लाठियों से जानलेवा हमला किया गया।
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पालतू कुत्तों के भौंकने को लेकर आपत्ति जताने पर कुत्तों के मालिक और उसके तीन बेटों ने 45 वषीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि हत्या के आरोप में सुधा यादव और उसके दो बेटों को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक बेटा फरार है। पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात पनागर थाना क्षेत्र में हुई, जब रामभरन भूमिया ने यादव और उसके बेटों से सैर के दौरान पालतू कुत्तों के भौंकने पर उसे दूसरे इलाके में ले जाने को कहा, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और बाद में भूमिया पर लाठियों से जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ित को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़