नहाने के बाद तौलिया देने में देरी पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या, बेटी को भी दी जान से मारने की धमकी

Man kills wife for delay in giving towel after bath

नहाने के बाद तौलिया देने में देरी पर व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या कर दी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

बालाघाट (मप्र)। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में नहाने के बाद तौलिए देने में देरी करने पर गुस्से में आकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। किरनापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार बारिया ने सोमवार को बताया कि घटना शनिवार को किरनापुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव की है। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी राजकुमार बाहे (50) ने नहाने के बाद अपनी पत्नी पुष्पा बाई (45) से तौलिया देने को कहा।

इसे भी पढ़ें: जम्मू में दोहरे हत्याकांड का मुख्य संदिग्ध निकला पुलिसकर्मी

इस पर उसकी पत्नी ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा क्योंकि उस समय वह बर्तन धो रही थी। उन्होंने कहा कि इससे बाहे नाराज हो गया और उसने अपनी पत्नी के सिर पर फावड़े से कई बार वार किया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने रोकने पर अपनी 23 वर्षीय बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या तथा अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़