अंबाला में गौशाला में सात गायों के मरने के बाद प्रबंधक पर मुकदमा
[email protected] । Jul 28 2018 11:29AM
हरियाणा के अंबाला जिले के जैतपुरा गांव में एक गौशाला में दो दिन पहले सात गायों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद उसके प्रबंधक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
अंबाला (हरियाणा)। हरियाणा के अंबाला जिले के जैतपुरा गांव में एक गौशाला में दो दिन पहले सात गायों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद उसके प्रबंधक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रबंधक के अलावा गौशाला में काम करने वाले एक और व्यक्ति के खिलाफ जानवरों के प्रति क्रूरता से बचाव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अंबाला के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने बताया कि इस संबंध में अंबाला पुलिस को गांववासियों से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़