सुल्तानपुर के दौरे पर मेनका गांधी, बाहुबलियों को दी ये चेतावनी

Maneka Gandhi
अभिनय आकाश । Jan 13 2021 7:04PM

मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने लोगों से प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में जनता निडर होकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव की आहट के साथ ही सम्भावित प्रत्याशी व उनके समर्थन में नेताओं का आवा-गमन शुरु हो गया है। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह के अनुसार राज्य में 15 फरवरी तक त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की अधिसूचना जारी करने का काम हो जाएगा, जबकि मार्च के अंतिम सप्ताह से अप्रैल के पहले सप्ताह तक पंचायत चुनाव करा लिए जाएंगे। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी की सांसद मेनका गांधी तीन दिवसीय दौरे के तहत अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं। जहां उन्होंने लोगों से प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव में जनता निडर होकर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी। लोगों से मुखातिब होते हुए मेनका गांधी ने कहा कि अपने वोट को अपनी ताकत, अपना हथियार बना स्वयं की रक्षा खुद करें। 

इसे भी पढ़ें: बदायूं 'निर्भया' के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी के साथ हुई बर्बरता से पति ट्रॉमा में

 धनपतगंज इलाके में मेनका गांधी ने बाहुबलियों की तुलना सांप से करते हुए कहा कि सांप बिल में ही रहे तो अच्छा है। इसके साथ ही उन्होंने धनपतगंज में होने वाली काउंटिंग को सुल्तानपुर में कराने की बात भी कही। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़