Manipur के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले नेकां के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस की आलोचना की
एन बीरेन सिंह ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस के साथ हाथ मिलाने के लिये कांग्रेस की आलोचना की है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जायेंगे जो 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। उन्होंने नेकां के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के उद्देश्यों पर सवाल उठाया।
इंफाल । मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस के साथ हाथ मिलाने के लिये कांग्रेस की आलोचना की है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा के चुनाव कराये जायेंगे जो 18 सितंबर से शुरू हो रहा है। सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सत्ता हासिल करने की लालसा पूरी करने के लिए राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा से समझौता कर रही है। उन्होंने नेकां के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी के उद्देश्यों पर सवाल उठाया।
सिंह ने कहा, ‘‘सत्ता के लिए देश की एकता और सुरक्षा को बार-बार खतरे में डालने वाली कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले फारूक अब्दुल्ला की नेकां के साथ गठबंधन करके एक बार फिर अपने गोपनीय मकसद को उजागर कर दिया है।’’ नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की घोषणा की। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद यह जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा चुनाव है। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे और मतगणना चार अक्टूबर को होगी।
अन्य न्यूज़