मनीष सिसोदिया की पदयात्रा पर बीजेपी का पलटवार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- इसे पश्चाताप यात्रा कहना चाहिए

Virendra Sachdeva
ANI

सचदेवा ने कहा कि वैसे तो हर राजनीतिक दल अपनी प्रचार यात्रा निकालने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सच कहूं तो अब समय आ गया है कि मनीष सिसोदिया अपने अभियान को पद यात्रा कहने के बजाय पश्चताप यात्रा कहें।

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि शराब घोटाले के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका को खारिज करना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय की तरह सीबीआई के मामले को सीएम केजरीवाल को हिरासत में रखने के लिए पर्याप्त मजबूत पाया है और मुख्यमंत्री को समय से पहले अंतरिम जमानत देने का कोई कारण नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कैलाश गहलोत को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कही बड़ी बात, AAP के DP कैंपेन पर भी कसा तंज

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि शराब घोटाले में शामिल आप नेता कड़ी शर्तों पर जमानत पर छूटने के बावजूद खुद को निर्दोष बताते रहते हैं और कहते हैं उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल सरकार पर भरोसा नहीं करती और अरविंद केजरीवाल तथा मनीष सिसोदिया को वापस गाजियाबाद भेज देगी, जहां से उन्होंने श्री अन्ना हजारे तथा दिल्लीवासियों को गुमराह करने की गंदी राजनीति शुरू की थी। 

इसे भी पढ़ें: आशा किरण गृह मामले पर BJP का AAP पर वार, वीरेंद्र सचदेवा बोले- जिम्मेदारी से भाग रही हैं आतिशी

सचदेवा ने कहा कि वैसे तो हर राजनीतिक दल अपनी प्रचार यात्रा निकालने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन सच कहूं तो अब समय आ गया है कि मनीष सिसोदिया अपने अभियान को पद यात्रा कहने के बजाय पश्चताप यात्रा कहें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़