मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब में ड्रग माफिया अब भी बड़ा मुद्दा

Manish Sisodia said, drug mafia still a big issue in Punjab
[email protected] । May 5 2018 8:08PM

आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि पंजाब में ड्रग माफिया अब भी एक मुद्दा है और उनकी पार्टी इसमें संलिप्त लोगों के नाम लेने से हिचकेगी नहीं।

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि पंजाब में ड्रग माफिया अब भी एक मुद्दा है और उनकी पार्टी इसमें संलिप्त लोगों के नाम लेने से हिचकेगी नहीं। आप ने पिछले विधानसभा चुनाव में मादक पदार्थ की तस्करी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। सिसोदिया ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से केजरीवाल की माफी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पंजाब में ड्रग माफिया अब भी एक मुद्दा है ... मैं आपसे कह रहा हूं कि (अवैध) खनन एक मुद्दा है, ड्रग एक मुद्दा है और पार्टी इन मुद्दों से लड़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी (ड्रग) माफिया (हमारे सामने) आएगा, हम उसका नाम लेंगे। हम (मादक पदार्थ में संलिप्त) सभी लोगों के नाम लेंगे।’’ आप के पंजाब मामलों के प्रभारी सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ड्रग माफिया के खिलाफ संघर्ष कर रही है। (शिअद नेता बिक्रम सिंह) मजीठिया पर मेरा या अरविन्द केजरीवाल का रुख प्रासंगिक नहीं है। मजीठिया पर अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार का रुख प्रासंगिक है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़