ईवीएम छोड़िये, कागजी मतपत्र वापस लाइये: मनीष तिवारी
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इस मांग का समर्थन किया किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत बतायी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल हो।
नयी दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इस मांग का समर्थन किया किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए गंभीर प्रयास करने की जरूरत बतायी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मतपत्रों का इस्तेमाल हो। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र इतना बहुमूल्य है कि इसे प्रौद्योगिकी के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। उन्होंने ध्यान दिलाया कि कई देश वापस कागजी मतपत्र पर आ गये हैं।
उन्होंने ईवीएम के बारे में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा आयोजित एक परिसंवाद में कहा, ‘‘सही सोच रखने वाले सभी व्यक्तियों को, जो यह मानते हैं कि यदि कुछ लोग 2019 में (सत्ता में) नहीं आए तो लोकतंत्र बच जाएगा, यह सुनिश्चत करने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिएं कि 2019 के चुनाव मतपत्र के आधार पर हों।’’ माकपा के वरिष्ठ नेता नीलोत्पल बसु ने कहा कि कागजी मतपत्र की ओर लौटना चुनावी सुधार का अंग होना चाहिए जो कि देश के लिए जरूरत है।
अन्य न्यूज़