मनीष तिवारी की आवाज में आपत्तिजनक शब्दों वाला वीडियो वायरल, मामला दर्ज

manish-tewari-complains-of-having-his-bogus-audio-clip-broadcast
[email protected] । May 19 2019 11:20AM

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह करने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एक फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है।

रूपनगर (पंजाब)। कांग्रेस नेता एवं आनन्दपुर साहिब लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार मनीष तिवारी ने शनिवार को दी गई एक शिकायत में दावा किया है कि लोगों को गुमराह करने के लिये सोशल मीडिया पर उनका फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मनीष तिवारी ने जताई संदेह, बोले- क्या भगत सिंह को जानते भी हैं मोदी

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तिवारी ने अपनी शिकायत में दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं को गुमराह करने और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एक फर्जी ऑडियो क्लिप प्रसारित की जा रही है।

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वपन शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व कानून और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने हलफनामे में दी गलत जानकारी, कार्रवाई का आदेश दे EC: कांग्रेस

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़