मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा: हरियाणा सरकार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 29 2020 7:17AM
बयान के अनुसार, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और उनकी हालत लगभग ठीक है। अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार खट्टर की खून की जांच की गई और सीटी स्कैन किया गया।
चंडीगढ़। गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,293 नये मामले, 12 और लोगों की मौत
बयान के अनुसार, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है और उनकी हालत लगभग ठीक है। अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार खट्टर की खून की जांच की गई और सीटी स्कैन किया गया। खट्टर (66) केसोमवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़