जी किशन रेड्डी का दावा, अगले पांच साल में होंगे कई बदलाव

many-changes-will-come-in-next-five-years-under-modi-rule-says-reddy
[email protected] । Jul 20 2019 7:27PM

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है।

हैदराबाद। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि राजग सरकार देश को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है और अगले पांच साल में कई बदलाव होंगे। वह यहां केशव मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी के 79वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आगामी पांच साल में कई बदलाव होंगे। हम आर्थिक रूप से शक्तिशाली देश बनने की उम्मीद कर रहे हैं। सभी क्षेत्रों में, बिजली उत्पादन हो या ‘मेक इन इंडिया’ , हम आगे बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: तीन वर्षों में सीमापार घुसपैठ की हुईं 398 घटनाएं, मारे गए 126 घुसपैठी

रेड्डी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत में सबसे अधिक युवा आबादी है। यदि उन्हें शिक्षित किया जाए और उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगा दिया जाए तो देश और अधिक शक्तिशाली बनकर उभरेगा। स्वयं को एक विद्यार्थी करार देते हुए रेड्डी ने कहा कि वह संसद और गृह मंत्रालय की कार्यप्रणाली के बारे में नयी चीजें सीखने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं नॉर्थ ब्लॉक में नया छात्र हूं...मुझे पूरा विश्वास है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़