शुरूआती रुझान में वसुंधरा कैबिनेट के कई प्रमुख मंत्री पिछड़े

many-early-ministers-of-vasundhara-cabinet-are-backward-in-the-initial-trend
[email protected] । Dec 11 2018 2:36PM

वहीं शुरूआती रुझान में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट पर आगे हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार की सुबह शुरू मतगणना के शुरूआती रुझान में वसुंधरा राजे के कई प्रमुख मंत्री पीछे चल रहे हैं जिनमें गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: रमन सिंह पीछे, करुणा शुक्ला ने बनाई बढ़त, रुझानों में कांग्रेस को बहुमत 

पीछे चल रहे प्रमुख मंत्रियों में समाज कल्याण मंत्री अरुण चतुर्वेदी सिविल लाइंस सीट पर, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ मालवीयनगर सीट पर, सिंचाई मंत्री डॉक्टर रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर, कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर, गौपालन मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही सीट पर, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी निंबाहेड़ा सीट पर, यातायात मंत्री युनुस खान टोंक पर, सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक डेगाना सीट पर और गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया उदयपुर सीट पर पीछे चल रहे हैं।

वहीं शुरूआती रुझान में विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट पर आगे हैं और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी झालरापाटन सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी मानवेंद्र सिंह से आगे चल रही हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़