MCD Elections : CM अरविंद केजरीवाल समेत कई नेताओं ने किया मतदान, जनता से जानें क्या की अपील

kejriwal vote
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 4 2022 11:31AM

दिल्ली नगर निगम के लिए मतदान किए जा रहे है। बड़ी संख्या में मतदाता चुनाव केंद्रों पर पहुंच रहे है। सर्द मौसम के बीच चुनावी गर्माहट हो रही है। हालांकि मौसम की सर्दी के बीच भी लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। एमसीडी में बीजेपी 15 साल से काबिज़ है। मतदान शाम 5.30 बजे तक चलेगा और नतीजे 7 दिसंबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा। चुनावों में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है। चुनाव में मतदान करने के लिए बड़ी संख्या में जनता मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंच रहे है। 

मतदान के दौरान युवाओं, बुजुर्गों से लेकर हर वर्ग में काफी जोश देखने को मिला है। मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। बता दें कि इस बार नगर निगम की 250 सीटों पर 1349 उम्मीदवार मैदान में है। दिल्ली देश ही नहीं बल्कि दुनिया के बड़े निकायों में शुमार है।

मतदान करने के लिए कई दिग्गज नेता भी पहुंचे है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिविल लाइंस में परिवहन विभाग स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर  मतदान किया। उन्होंने निगम में काबिज बीजेपी पर भी निशाना साधा। इससे पहले ट्विटर पर भी केजरीवाल ने कहा था कि ईमानदार पार्टी को वोट दें। गुंडागर्दी करने वालों, दिल्ली का कूड़ा करने वालों को वोट ना दें।

वहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी रघुबीर नगर के मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान किया है। उन्होंने मतदाताओं से घर से निकलकर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव करने के लिए मतदान करना चाहिए।

वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी मतदाताओंसे अपील कर कहा कि भारी संख्या में मतदान करने पहुंचे। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का उपयोग करें। राजधानी के भविष्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी अन्य दिग्गजों के साथ वोट किया है। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी ट्वीट कर राजधानी वासियों से भारी मतदान की अपील की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़