येद्दियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनते ही कई वरिष्ठ नौकरशाहों का तबादला

Many senior bureaucrats transferred as Yeddyurappa becomes chief minister
[email protected] । May 17 2018 8:44PM

बी एस येद्दियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही आज कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

बेंगलुरू। बी एस येद्दियुरप्पा के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही आज कई वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। सरकार ने एम लक्ष्मीनारायण को मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि उनकी स्थिति गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के बराबर होगी। एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमर कुमार पांडेय को एडीजीपी , खुफिया नियुक्त किया गया है। भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक एस गिरीश को बेंगलुरू उत्तर - पूर्व डिविजन का डीसीपी बनाया गया है। 

उल्लेखनीय है कि एस येदियुरप्पा को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल वजुभाई ने शपथ ग्रहण कराई। इसी के साथ वह तीसरी बार कर्नाटक के सीएम बन गए है। इस समारोह में न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मौजूद रहे। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब बीजेपी का कोई मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करता है तो उस दौरान वहां पर तमाम बड़े नेता मौजूद रहते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़