छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने की कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या

maoists-kill-chhattisgarh-congress-worker
[email protected] । May 26 2019 11:49AM

हमलावरों के नक्सली होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि सम्राट ऑटो चलाता था और कांग्रेस पार्टी का स्थानीय कार्यकर्ता था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या क्यों की गई और न ही घटनास्थल से नक्सलियों का कोई नोट बरामद हुआ है।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने कांग्रेस के एक स्थानीय कार्यकर्ता की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि टोटापाड़ा निवासी सहदेव सम्राट (30) पर शनिवार रात धारदार हथियार से हमला किया गया। उस वक्त वह पास के भैरमगढ़ शहर के कोस्तापारा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गया हुआ था।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित जिलों सहित 11 सीटों पर मतगणना शुरू, भारी पुलिस बल तैनात

उन्होंने बताया कि सहदेव ने देख लिया था कि धारदार हथियारों से लैस चार से पांच लोग उसे तलाश रहे हैं जिसके बाद उसने छिपने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे ढूंढ़ लिया और बुरी तरह मारपीट के बाद उस पर कुल्हाड़ी और चाकुओं से वार किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री पर लगाया सेना के नाम पर वोट मांगने का आरोप

हमलावरों के नक्सली होने का संदेह है। उन्होंने बताया कि सम्राट ऑटो चलाता था और कांग्रेस पार्टी का स्थानीय कार्यकर्ता था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या क्यों की गई और न ही घटनास्थल से नक्सलियों का कोई नोट बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके हमलावरों की तलाश की जा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़