मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश नवरात्रि के दौरान प्रदेश में खुले रहेंगे माता मंदिर

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
दिनेश शुक्ल । Oct 14 2020 11:35PM

शिवराज सरकार ने कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए जनता को इस दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए ढील दी है। वही नौ दुर्गा उत्सव के दौरान प्रदेश के सभी माता मंदिर और शक्तिपीठ खोलने के आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दिए है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नवरात्रि के दौरान प्रदेश के सभी माता मंदिर खुले रहेंगे। नवरात्र में भक्त, दर्शनार्थी मां के दर्शन का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्रदेश की जनता से अपील है कि इस दौरान कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए माता के दर्शन का लाभ ले। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर प्रांगण, हॉल में 200 लोगों से ज्यादा एकत्रित न हो। साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में भीड़ इकट्ठी न करें और यथासंभव घर में ही माँ की पूजा करें और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना करे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने की चुनाव आयोग में शिकायत, कांग्रेस कर रही है लगातार आचार संहिता का उल्लघंन

वही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर में स्विमिंग पुल, सिनमाघर और मनोरंजन पार्क गुरूवार से खुल सकेंगे। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए है। वही नवरात्रि उत्सव और दीपावली के त्यौहार को देखते हुए राज्य की शिवराज सरकार ने कोविड नियमों का ध्यान रखते हुए जनता को इस दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए ढील दी है। वही नौ दुर्गा उत्सव के दौरान प्रदेश के सभी माता मंदिर और शक्तिपीठ खोलने के आदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दे दिए है। अब भक्तगण देवी की आराधना के साथ ही उनके दर्शन भी कर सकेंगे।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़