मायावती ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीब तबका होगा प्रभावित

mayawati-criticises-centre-over-lpg-price-hike
[email protected] । Aug 1 2018 5:02PM

बसपा प्रमुख मायावती ने घरेलू तथा कमर्शियल दोनों ही गैस सिलेण्डरों के मूल्य में बढ़ोत्तरी करने के लिए भाजपा की की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की आलोचना की।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने घरेलू तथा कमर्शियल दोनों ही गैस सिलेण्डरों के मूल्य में बढ़ोत्तरी करने के लिए भाजपा की की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि इससे देश के ग़रीबों का हित बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

घरेलू सिलेण्डर की क़ीमत 35 रुपये तथा कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 43 रुपये बढ़ाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मायावती ने आज बयान जारी कर कहा कि केंद्र के इस जनविरोधी फैसले से ग़रीबों को घरेलू गैस अब 828 रुपये के आस-पास मिलेगी जबकि जनता पहले से ही गरीबी, महंगाई तथा बेरोजगारी की विकट समस्या से जूझ रही है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की भाजपा महिला विधायक मनीषा अनुरागी के मन्दिर प्रवेश पर उसे गंगाजल से धुलवाने तथा प्रदेश के मंझनपुर में दलित महिला अफसर को पीने के लिए पानी नहीं देने की घटना का जिक्र करते हुए मायावाती ने कहा कि भाजपा की सरकारों में इस प्रकार की जातिवादी तथा अमानवीय घटनायें काफी ज्यादा बढ़ी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने असम के एनआरसी का भी जिक्र किया और भाजपा की आलोचना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़