मायावती का ऐलान, आगामी विधानसभा चुनावों में अकेले लड़ेगी बसपा

Mayawati
अंकित सिंह । Jan 15 2021 10:38AM

हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए।

अपने जन्मदिन पर मायावती ने आज संवाददाता सम्मेलन करते हुए बहन और बड़ी बातें कहीं दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण अभियान का स्वागत करते हुए कहा कि हमारी केंद्र सरकार से मांग है कि वह लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि देश में कल से शुरू हो रहे कोरोना टीकाकरण अभियान का BSP स्वागत करती है। हमारी पार्टी का विशेष अनुरोध है कि केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीन मुफ़्त में दे। अगर केंद्र सरकार हमारे इस अनुरोध को स्वीकार नहीं करती है तो सभी राज्य सरकारों को ये सुविधा मुफ़्त में देनी चाहिए।

किसान आंदोलन पर भी अपनी राय रखते हुए मायावती ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करती हूं कि वह किसानों की बात मान ले। उन्होंने कहा कि किसान अपने हित और अहित को अच्छी तरह समझते हैं। ऐसे में केंद्र को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए। अपने संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा किसी भी राजनीतिक दलों से गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी अपने दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़