मायावती का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कानून-व्यवस्था को लेकर किया ये ट्वीट

Mayawati

मायावती ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक।

लखनऊ।  बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में हुई हत्या की घटनाओं के लिए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और कहा कि सत्तारूढ़ दल को कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। बुधवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिन्ताजनक। किन्तु अति-दुखद व निन्दनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे।

इसे भी पढ़ें: पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने दिया ये बयान

उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, साथ ही, यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश। राज्य में बृहस्पतिवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़