SC में मायावती ने कहा, मूर्तियों के निर्माण वाली याचिका राजनीति से प्रेरित

mayawati-in-sc-says-petition-to-create-idols-inspired-by-politics
[email protected] । Apr 2 2019 1:31PM

मायावती ने, मूर्तियों के निर्माण में जन निधि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाने वाली याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए इसे ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया है।

बसपा प्रमुख मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपनी तथा अन्य नेताओं की मूर्तियों के निर्माण पर उच्चतम न्यायालय में स्पष्टीकरण दिया है। मायावती ने उच्चतम न्यायालय में कहा ने कहा कि मूर्तियां बनाने के पीछे मंशा समाज सुधारकों के मूल्यों और आदर्शों का प्रचार करना है ना कि बसपा के चिह्ल का प्रचार करना।

उन्होंने कहा कि मूर्तियों के निर्माण के लिए निधि बजटीय आवंटन और राज्य विधानसभा की मंजूरी के जरिए स्वीकृत की गई। मायावती ने, मूर्तियों के निर्माण में जन निधि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाने वाली याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए इसे ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ बताया है। 

मायावती ने अपने हलफनामे में कहा कि उनकी प्रतिमाएं ‘‘लोगों की इच्छा का मान रखने के लिए राज्य विधानसभा की इच्छा’’ के अनुसार बनवाई गई। उन्होंने कहा कि स्मारकों के निर्माण और प्रतिमाएं स्थापित करने के लिए निधि बजटीय आवंटन और राज्य विधानसभा की मंजूरी के जरिए स्वीकृत की गई। मायावती ने, प्रतिमाओं के निर्माण में जन निधि का दुरुपयोग किये जाने का आरोप लगाने वाली याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित और कानून का घोर उल्लंघन बताया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़