छत्तीसगढ़ में मायावती ने कहा: आरक्षण खत्म करना चाह रही हैं भाजपा और कांग्रेस

mayawati-said-in-chhattisgarh-bjp-and-congress-want-to-end-reservation
[email protected] । Nov 5 2018 8:51AM

मायावती ने कहा, ‘‘बी आर आंबेडकर के प्रयासों के कारण दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण, खासकर सरकारी नौकरियों में, के लाभ मिलते रहे हैं।’’

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘‘जातिवादी’’ भाजपा और कांग्रेस आरक्षण व्यवस्था ‘‘खत्म’’ करने की कोशिश कर रही हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) से गठबंधन कर चुनावी मैदान में है।

रैली को किया संबोधित

जांजगीर-चंपा के अकलतारा विधानसभा क्षेत्र के तरौड़ गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए बसपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने आरक्षण को ‘‘निष्प्रभावी’’ बनाने की दिशा में काम किया है और वे धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रही हैं। मायावती ने कहा, ‘‘बी आर आंबेडकर के प्रयासों के कारण दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण, खासकर सरकारी नौकरियों में, के लाभ मिलते रहे हैं।’’ 


यह भी पढ़ें: बसपा को उम्मीद: मध्यप्रदेश में करेंगे अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन

कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर ‘‘जातिवादी मानसिकता’’ का आरोप लगाया। मायावती ने कहा, ‘‘शुरुआत से ही उन पार्टियों की मानसिकता जातिवादी रही है...उन्होंने आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने की दिशा में काम किया है और धीरे-धीरे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ छत्तीसगढ़ में दो चरणों - 12 नवंबर और 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़