राजनीति का मतलब सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है : खुर्शीद ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

Salman Khurshid

किशोर पर पलटवार करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘‘पीके के लिए सबक: देवत्व आस्था का विषय है। लोकतंत्र आस्था का विषय है। अन्य लोग लोकतांत्रिक पसंद के लिए पटकथा नहीं लिख सकते।’’

नयी दिल्ली| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शुक्रवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि राजनीतिक का मतलब केवल चुनाव जीतना भर नहीं है।

किशोर ने कहा था कि ‘कांग्रेस का नेतृत्व, किसी व्यक्ति विशेष का दैवीय अधिकार नहीं है।’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए किशोर ने ट्वीट किया था कि कांग्रेस का स्थान अहम है, लेकिन उसका नेतृत्व ‘किसी व्यक्ति का दैवीय अधिकार’ नहीं है, खासकर तब जब पार्टी पिछले 10 वर्षों में 90 प्रतिशत चुनाव हार गई हो। किशोर पर पलटवार करते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘‘पीके के लिए सबक: देवत्व आस्था का विषय है। लोकतंत्र आस्था का विषय है। अन्य लोग लोकतांत्रिक पसंद के लिए पटकथा नहीं लिख सकते।’’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘अगर लोकतांत्रिक विकल्प समझ नहीं आया तो स्कूल वापस जाएं और नए सिरे से शुरुआत करें....।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़