मेरठ,पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन

पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
राजीव शर्मा । Jan 15 2022 10:28AM

जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कलक्ट्रेट में अधिकारी जुटे रहे। सात में से किसी सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ

मेरठ,चुनाव आयोग से जारी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से 17वीं विधानसभा के चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई। राज्यपाल की ओर से शासन स्तर पर और स्थानीय स्तर पर निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव की अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 21 जनवरी तक नामांकन भरे जाएंगे। पहले दिन नामांकन का खाता नहीं खुला। पहले दिन 34 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए।

शुक्रवार को शासन स्तर पर राज्यपाल के आदेश पर मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मेरठ समेत 58 विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव की अधिसूचना जारी की। वहीं स्थानीय स्तर पर निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव की अधिसूचना जारी की। उसके बाद 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक कलक्ट्रेट में अधिकारी जुटे रहे। सात में से किसी सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ। दलीय स्थिति भी स्पष्ट न होने के कारण अभी एक-दो दिन नामांकन की संभावना नहीं है। सोमवार से नामांकन में तेजी आएगी।

प्रशासन के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी दिवाकर सिंह ने बताया कि सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले दिन शुक्रवार को 34 संभावित प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़