जदयू में जान डालेंगे प्रशांत किशोर, युवा कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

meeting-with-prashant-kishore-youth-workers-in-jdu
[email protected] । Oct 23 2018 8:23AM

बैठक के दौरान युवाओं के प्रदेश में अफसरशाही हावी होने और अपने समर्थकों का कोई काम नहीं करवा पाने की शिकायत की जिस पर किशोर ने समस्याओं के जल्द हल होने का भरोसा दिलाया।

पटना। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को पार्टी के छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पटना के सात सर्कुलर रोड पर आयोजित इस बैठक में जदयू छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के सैकडों पुरूष एवं महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

किशोर ने बैठक के दौरान जदयू छात्र एवं युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधियों से जमीनी स्तर पर जानकारी प्राप्त की और उन्हें सुझाव दिये। पार्टी सूत्रों के मुताबिक किशोर जो कि एक गैर-राजनीतिक परिवार से हैं, ने अपना उदाहरण देते हुए युवाओं को भरोसा दिलाया कि जदयू परिवारवाद वाली पार्टी नहीं है बल्कि यहां केवल काम करने वालों को अवसर मिलता है।

बैठक के दौरान युवाओं के प्रदेश में अफसरशाही हावी होने और अपने समर्थकों का कोई काम नहीं करवा पाने की शिकायत की जिस पर किशोर ने समस्याओं के जल्द हल होने का भरोसा दिलाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़