आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सतना हाफ़ मैराथन हेतु बैठकें व वाहन रैलियां तेज

Satna Half Marathon

कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में जन जागरूकता के लिए युवा खिलाड़ियों की रैली प्रारंभ की गई।दो दिन के सतना प्रवास में डॉ. राकेश मिश्र जी ने अनेक बैठकें लीं। जिसमें व्यवस्थाओं के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सतना हाफ मैराथन: 2021 को सफल बनाने हेतु चर्चाएं की गईं।

सतना! पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित सतना हाफ मैराथन :2021 आयोजित की जा रही है, जोकि 5 दिसंबर 2021 रविवार को सतना में आयोजित हो रही है। उक्त कार्यक्रम को लेकर सतना में बृहद बैठकें आयोजित की गईं। उक्त बैठक में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र की उपस्थिति में तीन बैठकें हुई। यह मैराथन फिट इंडिया के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव में आयोजित हो रही है। इस मैराथन में 21 किलोमीटर की दौड़, 10 किलोमीटर की दौड़ और 5 किलोमीटर की दौड़ , तीन श्रेणियों में आयोजित हो रही है। स्थानीय प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर उभर सकें, उसके लिए न्यास संकल्पित है।सभी भाग लेने वाले खिलाड़ी न्यास की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

कार्यक्रम के संयोजक राजीव व्यास सह संयोजक कृष्णा पांडे बुंदेलखंड मैराथन के संयोजक नरेंद्र मिश्रा (टिबलू ) छतरपुर, बॉबी असाटी छतरपुर, अवधेश मिश्रा छतरपुर, अमित तिवारी छतरपुर, राजेंद्र तिवारी छतरपुर, अनुराग पाठक पन्ना, बिंदादीन अनुरागी, रामाधार साहू ,सत्येंद्र यादव, हरप्रसाद आदिवासी, कामता पांडे, अभिनव त्रिपाठी सतना, अजय कुमार मिश्रा सतना सहित बड़ी संख्या में विविध विद्यालय महाविद्यालयों के पीटीआई एवं खेल अधिकारियों ने भाग लिया और अपने अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह सतना के लिए गौरव का विषय है कि पहली बार इतनी विशाल दौड़ सतना में हो रही है। इसलिए हमें अपने आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में सहभाग कराना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: सतना हाफ मैराथन की तैयारियां तेज, 94 वर्षीय वैद्य पं. लक्ष्मण दास ने जारी किया लोगो 

अभिषेक तिवारी अंशू के नेतृत्व में मोटरसाइकिल की वाहन रैली

कार्यक्रम के प्रचार प्रमुख के नेतृत्व में जन जागरूकता के लिए युवा खिलाड़ियों की रैली प्रारंभ की गई।दो दिन के सतना प्रवास में डॉ. राकेश मिश्र जी ने अनेक बैठकें लीं। जिसमें व्यवस्थाओं के अलावा विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सतना हाफ मैराथन: 2021 को सफल बनाने हेतु चर्चाएं की गईं। इस मैराथन की ब्रांड एंबेसडर डॉ. सुनीता गोदारा के बारे में बताया कि वह हमारी इस मैराथन के एक दिन पूर्व सतना में बाइक रैली करेंगी। इस मैराथन में दिल्ली, मुंबई, राजस्थान हरियाणा, पंजाब के अनेक पुरूष एवं महिला धावकों ने पंजीयन किया है।ऐसा लगता है कि आने वाले समय में हमारी अनुमानित संख्या पूरी होगी। इससे पहले आज सबेरे सतना में सदभावना दौड में डॉ राकेश मिश्र ने आगामी 5 दिसंबर को होने वाले संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गत वर्ष जानकी बाई अहिरवार नाम की महिला ने 7 किलोमीटर की दौड़ में अपना स्थान बनाया था, तो हममें से कोई और लोग भी ऐसे पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं ।इस मैराथन में 3 लाख 50 हज़ार से अधिक के नगद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह एवं फिट इंडिया के डिजिटल प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जो विभिन्न खिलाड़ियों के कैरियर में काम आएंगे। कार्यक्रम के अंत में कृष्णा पांडे ने सबका आभार व्यक्त किया।

सतना हाफ मैराथन: 2021 के लिए महिलाओं के द्वारा निकाली गई स्कूटी रैली

आगामी 05 दिसम्बर 2021 को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा होने वाली सतना हाफ मैराथन: 2021 के आयोजन में महिलाओं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु महिला स्कूटी रैली का आयोजन शहर में किया गया। सतना में न्यास के कार्यालय नेह निकुंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों सेमरिया चौराहे से कृष्ण नगर होते हुये सभी बाज़ारों, जय स्तंभ चौक, स्टेशन रोड, पन्नीलाल चौक, सर्किट हाउस चौराहा होते हुए नेह निकुंज बम्हनगवां में समाप्त हुई। उक्त रैली राष्ट्रीय स्तर की है और इसका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन इस लिंक के माध्यम से http://www.nyas.gpmsevanyas.org होगा। आज की इस रैली में प्रमुख रूप से मनीषा सिंह ,राधा वास्तव ,शिखा सिंह तिवारी, रेणु सिंह जी, रागिनी सिंह, नीलम गुप्ता, विद्या सिंह, नेहा सिंह, सीमा सिंह, खुशबू सिंह, मुस्कान गुप्ता, नीलम तिवारी, अनिता दहायत, आरती सिंह, जूली पीटर, प्रिया त्रिपाठी, अर्चना कुशवाहा, प्रिया सिंह, सहित न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते समय कार्यक्रम संयोजक राजीव व्यास, अजय मिश्रा, कमलेश्वर अग्रवाल, कृष्णा पाण्डेय, कामता पाण्डेय, अभिनव त्रिपाठी, अभिषेक तिवारी, अरविंद सिंह, भूपेंद्र केवट आदि उपस्थित रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़