बुधवार को होगी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने और जनता के बीच इसके प्रभाव का आकलन करेगी।
नयी दिल्ली। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें पार्टी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करने और जनता के बीच इसके प्रभाव का आकलन करेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियां एवं उपमुख्यमंत्रियों की इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह एवं कुछ अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे।
सरकार और पार्टी दोनों की कोशिश है कि केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए क्योंकि लोकसभा चुनाव के लिये अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस वक्त देश के 19 राज्यों में भाजपा या फिर सहोयगियों के साथ उसकी सरकारें हैं। पार्टी का मानना है कि अगर राज्यों में केंद्र सरकार की योजनाओं को अमली जामा पहना दिया जाए तो फिर इसका व्यापक असर पड़ेगा।
2018-19 के आम बजट में केंद्र सरकार ने गांव, गरीब और किसान पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है। ऐसे में पार्टी का जोर इस बात पर है कि बजट के प्रावधानों को धरातल पर उतारा जाए। बैठक में देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों के लिए मुफ्त में पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा देने, किसानों को फसल के उत्पादन लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने के अलावा केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना, जन-धन योजना को लागू करने के विविध आयामों पर चर्चा हो सकती है।
अन्य न्यूज़