मेघालय सरकार ने राज्य में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाया, सीमावर्ती क्षेत्रों में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “ सरकार ने असम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुवाहाटी की सीमा से लगे मेघालय के बर्नीहाट, खानपारा तक जोराबाट में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।
शिलांग। मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाने और असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: मेघालय में कोरोना के चार और मरीज ठीक हुए: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “ सरकार ने असम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुवाहाटी की सीमा से लगे मेघालय के बर्नीहाट, खानपारा तक जोराबाट में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है।
Government has decided that the locations in Meghalaya bordering Guwahati i.e Byrnihat, Jorabat till Khanapara will be under #lockdown due to the surge in #Covid_19 cases in #Assam. Inter-state movement continues to be restricted. DC will issue necessary orders accordingly. pic.twitter.com/z1zy042lRE
— Conrad Sangma (@SangmaConrad) June 29, 2020
अन्य न्यूज़