महबूबा सरकार ने प्राथमिकताओं का गलत निर्धारण कियाः उमर

[email protected] । Jul 13 2016 1:36PM

जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्राथमिकताओं का ‘गलत निर्धारण’ किया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विपक्षी दल नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने प्राथमिकताओं का ‘गलत निर्धारण’ किया है और वह हिंसा प्रभावित राज्य में स्थितियां सामान्य होने का संदेश ‘बेशर्मी से’ देने कोशिश कर रही है। वर्ष 1931 के शहीदी दिवस की याद में आयोजित एक समारोह का हवाला देते हुए उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘महबूबा मुफ्ती और भाजपा-पीडीपी सरकार की यह सरासर बेशर्मी है कि सामान्य स्थिति बहाल होने का संदेश देने के लिए सरकारी समारोह में पुलिस की बसों में लोगों को भर-भरकर भेजा जा रहा है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री उमर ने आरोप लगाया कि प्राथमिकताओं के गलत निर्धारण के चलते जमीनी स्तर की हकीकत से कोसों दूर नाटकीय एवं झूठी जन भागीदारी इसलिए दिखाई जा रही है ताकि दिल्ली में बैठे हुक्मरानों को मूर्ख बनाया जा सके। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को इसके बजाय घाटी में शांति बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उमर ने कहा कि ‘बेशर्म’ सरकार को शांति बहाल करने पर और 1200 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हमारे डॉक्टरों की मदद करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए था। उमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अनुरोध किया कि वह घायलों के इलाज के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर घाटी में भेजें। उन्होंने कहा, ‘‘माननीय नरेंद्र मोदी जी, केरल में लगी आग के बाद आप विमान भरकर ‘बर्न स्पेशलिस्ट’ अपने साथ लेकर गए थे। कृपया कश्मीर में नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं ट्रॉमा विशेषज्ञ भेजें।’’ नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि घाटी में मरहम लगाने के इरादे के साथ पहुंचना जरूरी है। घायलों में सुरक्षा बलों के जवान और युवा लड़के हैं, जिन पर अपनी आंखों की रोशनी हमेशा के लिए खो देने का खतरा मंडरा रहा है।’’ उमर ने कहा कि सच्चाई यह है कि सरकार को सुरक्षा बलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में घायल युवाओं को सर्वश्रेष्ठ उपचार देने से रूकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इस वजह से कि ये युवा विरोध प्रदर्शनों में घायल हुए हैं, कृपया हमें हरसंभव उपचार उन्हें देने से न रोकिए। शुक्रिया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़